boltBREAKING NEWS

जिला स्तरीय छात्रा 19 वर्ष हॉकी में, रायपुर प्रथम

जिला स्तरीय छात्रा 19 वर्ष हॉकी में, रायपुर प्रथम

रायपुर हलचल (मुकेश शर्मा) भीलवाड़ा के प्रतापनगर खेल मैदान में चल रही जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में आज काटें के मुकाबले में धुलखेड़ा रायपुर ने सवाईपुर को हरा कर फाइनल मैच जीत लिया। निर्धारित समय में दोनो टीमों द्वारा कोई गोल नहीं करने पर पेनाल्टी शूट में धुलखेड़ा ने 2-1 से मैच जीत लिया। इसी तरह रायपुर कोट की छात्रा हॉकी टीम 17वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।